Bank Alert! जुलाई में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट
Zee News
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जुलाई के महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई जरूर काम अटका हुआ है तो उसे समय से पूरा करा लें.
नई दिल्ली: कुछ ही दिनों में जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है, जिसमें सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक कुल 15 दिनों तक बंद (Bank Holiday in July) रहेंगे. ऐसे में अगर आपका अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही अपने बैंक के काम को निपटाएं. वरना आपको परेशानी हो सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई में 6 दिन रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के चलते बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी, जिसमें कामकाज नहीं होगा. इसी तरह अन्य 9 दिन भी बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये अन्य छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं रहेंगी, बल्कि अलग-अलग जगहों में अलग-अलग रहेंगी. इस तरह, कुल 15 दिन तक बैंकों का कामकाज नहीं होगा. आइए जानते हैं कहां, कब-कब बैंक बंद रहेंगे.More Related News