![Bank Account के बिना भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट, ICICI Bank ने शुरू की यूनीक सर्विस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/27/833179-upi-1.jpg)
Bank Account के बिना भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट, ICICI Bank ने शुरू की यूनीक सर्विस
Zee News
UPI Payment News Update: देश के बड़े निजी बैंकों में से एक ICICI Bank ने डिजिटल वॉलेट 'पॉकेट' को लेकर एक नई सर्विस की शुरुआत की है.
नई दिल्ली: UPI Payment News Update: देश के बड़े निजी बैंकों में से एक ICICI Bank ने डिजिटल वॉलेट 'पॉकेट' को लेकर एक नई सर्विस की शुरुआत की है. बैंक के डिजिटल पॉकेट को आप UPI (Unified Payments Interface) ID से लिंक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सेविंग बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी. अभी UPI ID को सिर्फ सेविंग बैंक अकाउंट से ही लिंक किया जा सकता है. नए यूजर्स जो कि ICICI Bank के कस्टमर नहीं भी हैं, वो भी तुरंत UPI ID हासिल कर सकते हैं, जो कि ऑटोमैटिक तरीके से पॉकेट से लिंक हो जाएगा. जिन ग्राहकों के पास पहले से ही UPI ID है उन्हें एक नया ID मिलेगा जब वो ‘Pockets’ ऐप में लॉग इन करेंगे. ICICI बैंक इस सुविधा को शुरू करने वाला पहला बैंक है.More Related News