![Bank के सर्विस चार्ज में हुआ बदलाव! 1 अगस्त से चेकबुक, ATM, कैश ट्रांजैक्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/31/885770-revised-service-charges-icici.jpg)
Bank के सर्विस चार्ज में हुआ बदलाव! 1 अगस्त से चेकबुक, ATM, कैश ट्रांजैक्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये
Zee News
ICICI Bank Alert: ICICI Bank के ग्राहकों को 1 अगस्त से ATM लेन-देन या कैश निकासी के लिए नए चार्ज देने होंगे. हालांकि कई सेवाओं में बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अच्छे ऐलान भी किए हैं.
नई दिल्ली: ICICI Bank Alert: ICICI Bank के अकाउंट होल्डर्स के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, 1 अगस्त से बैंक ने अपने कैश ट्रांजैक्शन, ATM इंटरचार्ज और चेकबुक चार्ज की दरों में बदलाव किया है. ये बदलाव बैंक के सभी घरेलू सेविंग अकाउंट होल्डर्स पर लागू होंगे. ICICI Bank बैंक ने बताया कि कैश ट्रांजैक्शन चार्जेस की सीमा में बदलाव अकाउंट के टाइप के आधार पर होगा. आपका अकाउंट किस टाइप का है इस पर चार्जेज निर्भर करेंगे. नए नियम 1 अगस्त, 2021 से लागू होंगे. गौरतलब है कि अभी ICICI Bank अपने खाताधारकों को साल में 20 लीव्स वाली चेकबुक फ्री में देता है, इसके बाद अगर और लीव्स चाहिए तो 10 लीव्स वाली चेकबुक के लिए ग्राहकों को अब तक 20 रुपये देने होते हैं. लेकिन अब उन्हें साल में 25 लीव्स वाली चेकबुक फ्री मिलेगी, इसके बाद के चार्जेस में कोई बदलाव नहीं है. यानी 10 लीव्स के लिए 20 रुपये देने होंगे.More Related News