![Bangladesh Violence: शेख हसीना बोलीं- भारत ने बुरे वक्त में हमारा साथ दिया, हम नहीं चाहते कि हिंदुओं को नुकसान हो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/9ce18f02d8782be213644026f99f9de1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bangladesh Violence: शेख हसीना बोलीं- भारत ने बुरे वक्त में हमारा साथ दिया, हम नहीं चाहते कि हिंदुओं को नुकसान हो
ABP News
Bangladesh Violence: शेख हसीना ने मंगलवार को अपने गृह मंत्री को धर्म का उपयोग करके हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया.
Bangladesh Violence: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हाल ही में देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर बयान जारी किया है. शेख हसीना ने कहा है कि ऐसी घटनाए करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम कभी नहीं चाहेंगे कि ऐसा कोई घटना हो जिससे हमारे देश के हिंदुओं पर आंच आए.
शेख हसीना ने अपने देश के अल्पसंख्यक समुदाय से कहा, ''आप लोगों ने यहां इस मिट्टी में जन्म लिया है और आप सब यहीं इस मिट्टी के बच्चे हैं. यहां पर अपने को कम संख्या वाली आबादी में ना गिनें. जो घटनाएं हुई हैं, हम उस पर कारवाई कर रहे हैं और बहुत जल्द जिन लोगों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है, उन्हें हम गिफ्तार भी कर लेंगे. भारत ने हमारे बुरे समय में हमारा साथ दिया था. उनकी बातों को हम हमेशा मानते हैं. हम कभी नहीं चाहेंगे की ऐसी कोई घटना हो जिससे हमारे देश के हिन्दू पर कोई भी आंच आये.''