Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और घरों पर हमला, अब तक 71 केस दर्ज, 450 लोग गिरफ्तार, अमेरिका ने जताई चिंता
ABP News
बांग्लादेश में रविवार को अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. करीब 20 घरों में आग लगा दी थी.
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बांग्लादेश के 20 जिलों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किए गए हमलों में अब तक कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है और 70 अन्य घायल हो गए. इस दौरान 70 से ज्यादा पूजा स्थलों को निशाना बनाया गया और करीब 20 घरों में आग लगा दी. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए अब तक 71 केस दर्ज किए जा चुके है और 450 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अमेरिका ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों पर हाल में हुए हमलों की घटनाओं की निंदा की है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'धर्म चुनने की आजादी, मानवाधिकार है. दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति, फिर चाहे वह किसी भी धर्म या आस्था को मानने वाला हो, उसका अपने अहम पर्व मनाने के लिए सुरक्षित महसूस करना जरूरी है. विदेश मंत्रालय, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों पर हाल में हुए हमलों की घटनाओं की निंदा करता है.'