Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला, फुरफुरा शरीफ के मौलवी अब्बास सिद्दीकी ने फिर दिया विवादित बयान
ABP News
Bangladesh Violence: सिद्दीकी ने कहा कि जो लोग बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में देवता के चरणों के पास कुरान की एक प्रति रखते हैं, वे हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, उनका 'सिर काट' दिया जाना चाहिए.
Bangladesh Violence: पश्चिम बंगाल के फुरफुरा शरीफ के मौलवी और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के संस्थापक पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है. सिद्दीकी ने कथित तौर पर बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वालों को दोषी ठहराया है. पीरजादा अब्बास सिद्दीकी का भड़काऊ भाषण देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
सिद्दीकी ने कहा, "किसी के धर्म को आंच नहीं पहुंचाना चाहिए. अगर तुमको लगता है कि तुम्हारा हक है कुरान का अपमान करना, तुम इस्लाम के विरुद्ध बोल सकते हो, अगर तुम्हें लगता है कि तुम इससे गुस्ताखी कर सकते हो तो मैं अब्बास सिद्दीकी आज तुमको बताना चाहता हूं कि तुम्हारे शरीर से तुमको अलग करने का समय अब आ गया हैं. तुम हमारे पेट में लात मार रहे हो, हम लोग शांत हैं, हम पर झूठा मुकदमे फाइल कर रहे हो, हम यह भी सह रहे हैं. घर तोड़ रहे हो हम यह भी सह रहे हैं, जो तुम्हारी खुशी है वही कर रहे हो और हम सब कुछ सह रहे हैं लेकिन मेरे कुरान, इस्लाम, अल्लाह के साथ गुजताखि करोगे तो हम नहीं सहेंगे. अपने धर्म के लिए हम जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते हैं."