Bangladesh Violence: बांग्लादेश में मंदिरों और घरों पर हमले के मामले में 71 केस दर्ज, 450 लोग गिरफ्तार
ABP News
Bangladesh Violence: बांग्लादेश के अधिकारियों ने दुर्गापूजा के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 71 मामले दर्ज किए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है.
Bangladesh Violence: बांग्लादेश सरकार ने दुर्गापूजा के दौरान हुई हिंसा को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 450 लोगों को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इस तरह की अशांति और हिंदुओं के खिलाफ हमलों के बाद मुस्लिम बहुल देश में 450 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, क्योंकि पुलिस ने गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया है. बांग्लादेश के अधिकारियों ने हिंदू त्योहार दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 71 मामले दर्ज किए हैं.
कैबिनेट सचिव खांडाकर अनवारुल इस्लाम ने कहा कि "यह गृह मंत्रालय को बताया गया है कि इस पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी. जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें जरूर पकड़ा जाना चाहिए. साथ ही आम जनता को समझाना होगा ताकि कोई दुष्परिणाम न हो. मैं सभी राजनीतिक नेताओं से अनुरोध करता हूं कि इसे आम जनता के साथ साझा करें."