Bangladesh violence: दुर्गा पूजा हिंसा को लेकर प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के 66 घरों को किया क्षतिग्रस्त, 20 में लगा दी आग-रिपोर्ट
ABP News
Bangladesh violence: पिछले हफ्ते मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश में हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Bangladesh violence: बांग्लादेश में हिंसा के दौरान हिंदुओं के 20 घरों को आग के हवाले कर दिया गया. दुर्गापूजा त्योहार के दौरान पिछले हफ्ते मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश में हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और करीब 20 घरों में आग लगा दी. यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने रविवार की रात को रंगपुर जिले के पीरगंज के एक गांव में आगजनी की, जो यहां से करीब 255 किलोमीटर दूर है. जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कमरूजम्मां के हवाले से बताया गया कि एक फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैली कि गांव के एक युवा हिंदू व्यक्ति ने ‘धर्म का अपमान’ किया है, जिसके बाद वहां पुलिस रवाना हुई. उन्होंने कहा, ‘‘घटना कल रात दस बजे के बाद हुई लेकिन अग्निशमन दल ने कम समय के अंदर ही आग पर काबू पा लिया ओर अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.’’