![Bangladesh Election: बांग्लादेश चुनावी हिंसा में सात लोगों की मौत, इस विपक्षी पार्टी ने चुनाव में नहीं लिया भाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/55e791568c6474519aee6272434f9fd7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bangladesh Election: बांग्लादेश चुनावी हिंसा में सात लोगों की मौत, इस विपक्षी पार्टी ने चुनाव में नहीं लिया भाग
ABP News
Bangladesh Election violence: मुख्य चुनाव आयुक्त केएम नूरुल हुदा ने गुरुवार को मतदान से पहले चुनावी हिंसा के खिलाफ चेतावनी दी थी.
Election In Bangladesh: बांग्लादेश में हुए ग्राम परिषद चुनाव के दौरान हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई है. अभी तक के मिले रुझानों के मुताबिक माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल की स्थिति और मजबूत होने की संभावना है. इस चुनाव को लेकर बांग्लादेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने यह कहते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया कि विषम राजनीतिक माहौल निष्पक्ष भागीदारी को रोक रहा है. बता दें कि देश में पिछले दो राष्ट्रीय चुनावों में कदाचार के व्यापक आरोप लगाए गए थे और बांग्लादेश में, खासकर ग्रामीण परिषदों के चुनाव में राजनीतिक हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के कितने सदस्यों को ग्रामीण परिषदों का प्रमुख चुना गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त केएम नूरुल हुदा ने गुरुवार को मतदान से पहले चुनावी हिंसा के खिलाफ चेतावनी दी थी और कहा था कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. इस चरण के चुनाव में एक करोड़ 50 लाख से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया. इस चुनाव में 835 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.