Bangladesh में इस्कॉन मंदिर पर हमला, धार्मिक पुस्तकों को भी पहुंचाया गया नुकसान, देखें वीडियो
AajTak
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में शुक्रवार को इस्कॉन मंदिर पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया. उपद्रवियों ने नोआखाली स्थित इस्कॉन मंदिर में तोड़-फोड़ की है. इस्कॉन मंदिर में हुए हमले में एक श्रद्धालु की भी मौत हो गई है. जिसकी वजह से सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है. उपद्रवियों ने मंदिर में बहुत उत्पात मचाया है. वहां लगे तीन बाइक जला दिया गया. खाने-पीने के सामने को बर्बाद कर दिया गया. धार्मिक पुस्तकों को भी क्षति पहुंचाई गई है. हमले के बाद हिंदू समुदाय सदमे में हैं और सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रही है. धार्मिक संस्थान ने इस मामले में यूएन को भी चिट्ठी लिखी है. देखें वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.