
BAN vs NZ: James Neesham का हैरतअंगेज रन आउट, हैरान रह गया बलेलबाज
Zee News
BAN vs NZ: न्यूजीलैंड के ऑलरांउडर जेम्स निशम (James Neesham) ने एक हैरतअंगेज तरीके से तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को रन आउट किया. न्यूजीलैंड ने इस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की.
नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने अब इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान न्यूजीलैंड के ऑलरांउडर जेम्स निशम (James Neesham) ने एक हैरतअंगेज तरीके से तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को रन आउट किया. निशम के इस रन आउट का एक वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. Neesham through on goal! It's out. with some fine footwork to break the partnership. 133/3 now in thee 31st over as the players have a drink. Tamim Iqbal out for 78. Follow play LIVE with दरअसल बांग्लादेश की पारी के 32वें ओवर के दौरान नीशम (James Neesham) की गेंद को हल्के हाथ से खेलकर मुश्फिकुर रहीम ने दौड़ने की कोशिश की. नॉनस्ट्राइक से तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) भी भाग पड़े, लेकिन तभी नीशम ने अनोखे अंदाज में पैर से गेंद को मारा और वो विकेट्स में जा टकराई. तमीम (Tamim Iqbal) तब तक अपनी क्रीज में नहीं पहुंच पाए थे और उन्हें मजबूरन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. — BLACKCAPS (@BLACKCAPS)More Related News