Ballon d'Or 2021: मेसी-रोनाल्डो समेत 30 प्लेयर्स Ballon d'Or अवॉर्ड की रेस में शामिल, 29 नवंबर को विजेता का एलान
ABP News
Ballon d'Or 2021: मेसी जहां छह बार इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं, वहीं रोनाल्डो ने पांच बार इस पर अपना कब्जा जमाया है. कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल बैलोन डी'ओर अवॉर्ड नहीं दिया गया था.
Ballon d'Or 2021: इस साल के बैलोन डी'ओर (Ballon d'Or) अवॉर्ड के लिए 30 फुटबॉल प्लेयर्स के नाम का एलान कर दिया गया है. हर बार की तरह मौजूदा समय के दुनिया के दो दिग्गज फुटबॉल प्लेयर्स अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टीआनो रोनाल्डो फुटबॉल जगत के इस सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड की रेस में शामिल हैं. मेसी जहां छह बार इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं, वहीं रोनाल्डो ने पांच बार इस पर अपना कब्जा जमाया है.
शुक्रवार को फ़्रांस की फुटबॉल मैगजीन ने इस साल बैलोन डी'ओर अवॉर्ड की रेस में शामिल इन 30 फुटबॉल प्लेयर्स के नाम का एलान किया. मेसी और रोनाल्डो के अलावा इस साल इस अवॉर्ड की रेस में कैलियन म्बापे, नेमार, करीम बेंजेमा, जोरजिंहो और एन गोलो कांते जैसे कई नामचीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.