Ballia: बार बाला के साथ तमंचे पर डिस्को पड़ा महंगा, पुलिस की हिरासत में आरोपी
ABP News
Ballia Crime News: बलिया में बार बाला के साथ डांस के वक्त तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
Ballia Video Viral: यूपी (Uttar Pradesh) के बलिया जिले में एक पार्टी के दौरान बार बाला के साथ एक शख्स को तमंचे पर डिस्को करना महंगा साबित हुआ है. बार बाला के साथ हाथ में तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी (UP Police) शख्स को हिरासत में ले लिया है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये मामला उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार गांव का है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. दरअसल, तुर्तीपार गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. कार्यक्रम में बार बाला को भी बुलाया गया था. अश्लील गानों पर बार बाला जमकर ठुमके लगा रही थी. तभी वहां मौजूद एक युवक आया और तमंचा लहराते हुए बार बाला के साथ डांस करने लगा. डांस के वक्त तमंचा लहराने का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया.