
Ball Tampering: Cameron Bancroft के खुलासे के बाद Australia के गेंदबाजों ने तोड़ी चुप्पी, पढ़ें पूरा बयान
Zee News
पैट कमिंस (Pat Cummins), मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने कैमरन बेनक्राफ्ट (Cameron Bancroft) के आरोपों का जवाब दिया, साथ ही इन्होंने ये भी कहा कि जो हुआ वो गलत था.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट (Cameron Bancroft) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को भी बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) की घटना के बारे में पता था. इस मामले में कंगारु गेंदबाजों ने अपना बयान जारी किया है. पैट कमिंस (Pat Cummins), मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ने इस बात को दोहराया है कि उन्हें ऐसी किसी बाहरी चीज के बारे में जानकारी नहीं थी जिसे मैदान में लाया गया जिसकी वजह से गेंद में बदलाव किया जा सके.More Related News