![Balia: नाबालिग के अपहरण मामले में बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/123d3eafa1e13dfd1549aa26c54c5a99_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Balia: नाबालिग के अपहरण मामले में बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
ABP News
UP News: बलिया में पुलिस ने 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण की घटना का 72 घंटे में सफल अनावरण कर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया.
Balia News: यूपी के बलिया में पुलिस ने 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण की घटना का 72 घंटे में सफल अनावरण कर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया. फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. घटना 21 जनवरी 2022 को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ले के सिकंदरपुर कस्बे की है.
पुलिस की मानें तो इस ब्लाइंड केस में घटना की लिखित सूचना प्राप्त होते ही घटना के अनावरण के लिए 5 टीमों का गठन किया गया और तीन दिन के भीतर टीम को सफलता हासिल हुई, जिसमें अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर घटना में शामिल 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.