Bakrid 2021 Date: ईद का चांद नजर आया, अब बकरीद की तारीख हुई तय, जानिए कब मनाई जाएगी बकरीद
ABP News
देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा. ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10.30 बजे तक अदा करने की तैयारी है.
देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने ईद-उल-अजहा ( बकरीद) 21 जुलाई को मनाने की घोषणा की. बीती रात दिल्ली के आसमान में बादलों के छाए रहने की वजह से चांद का दीदार नहीं हो सका. लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय समेत कई राज्यों में चांद नजर आया. इस बार केरल में भी बकरीद का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा. 21 जुलाई को पूरे देश में बकरीद का पर्व मनाया जाएगा. ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10.30 बजे तक अदा करने की तैयारी है. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल लोगों को घर ही नमाज अदा करनी पड़ी थी, लेकिन इस बार लोगों को ईदगाहों और मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की उम्मीद है. ईद उल अजहा इस्लामी कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना होता है. बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद मनाने की शुरुआत हो जाती है. इस्लाम अपने अनुयायियों को खुशी के मौके पर गरीबों को नहीं भूलने की सीख देता है.More Related News