
Bajrangi Bhaijaan Sequel: सलमान खान ने किया कंफर्म, बनेगी 'बजरंगी भाईजान' की सीक्वेल
ABP News
Bajrangi Bhaijaan Sequel: मुंबई में हुए 'RRR' के खास कार्यक्रम के दौरान सलमान खान ने कंफर्म किया है कि जल्द ही 'बजरंगी भाईजान' की सीक्वेल पर काम शुरू किया जाएगा.
Bajrangi Bhaijaan Sequel: छह साल पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने सलमान खान के करियर में एक नई जान फूंक दी थी. पूरी संजीदगी के साथ सलमान खान द्वारा की गई एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. ऐसे में अब इस फिल्म के सीक्वेल बनाये जाने की खबर की पुष्टि हो गई है.
उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म 'RRR' से जुड़े एक खास इवेंट मे शामिल हुए सलमान खान ने खुद ही 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वेल बनाये जाने की जानकारी दी. मुम्बई में हुए 'RRR' के इस खास कार्यक्रम के दौरान सलमान खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, रामचरण और 'RRR' फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली मौजूद थे.