
Bajirao Mastani Song: 20 हजार शीशों में और भी निखर आई थी मस्तानी की खूबसूरती, कुछ ऐसे फिल्माया गया फिल्म का सबसे मुश्किल गाना
ABP News
बाजीराव मस्तानी फिल्म (Bajirao Mastani) का ये गाना जबरदस्त हिट हुआ था. इसमें हर उस शख्स ने डबल मेहनत की जो इससे जुड़ा था. फिर चाहे फिल्म निर्देशक हो, कोरियोग्राफर या दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone).
Making of Mastani Song: साल 2015 में रिलीज हुई बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़े थे. फिल्म थी ही ऐसी. कहानी तो दमदार थी ही साथ ही फिल्म के कलाकारों ने अपने अभिनय से इसमें चार चांद लगा दिए. काशीबाई के रोल में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), मस्तानी के रोल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और बाजीराव के रोल में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बेहतरीन अभिनय किया और तारीफ बटोरी. फिल्म को और भी खूबसूरत बनाने में एक और चीज़ ने अहम भूमिका निभाई थी और वो थे फिल्म के गाने. फिल्म का हर एक गाना खूबसूरती से रचा गया था. खासतौर से दीवानी - मस्तानी सॉन्ग (Mastani Song). ये गाना जितना खूबसूरत था उतनी ही खूबसूरत लगी थीं दीपिका पादुकोण. और जब 20 हजार शीशों में उन्होंने शानदार डांस किया तो उनकी खूबसूरती और भी निखर कर आई.
बाजीराव मस्तानी फिल्म (Bajirao Mastani Song) का ये गाना जबरदस्त हिट हुआ था. और इस गाने को हिट बनाने के लिए हर उस शख्स ने डबल मेहनत की जो इससे जुड़ा था. फिर चाहे फिल्म निर्देशक हो, गाने के कोरियोग्राफर या फिर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone). इस गाने के लिए खासतौर से एक शानदार सेट तैयार किया गया था जो बेहद ही भव्य था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने के लिए 20 हजार शीशों का इस्तेमाल किया गया था और शीशों का इस्तेमाल करते हुए इसे बेहद ही सुंदरता से फिल्माया गया. आज भी इस गाने को बॉलीवुड के सबसे महंगे गानों में शुमार किया जाता है जिनके लिए खूब पैसा बहाया गया.