Bajirao mastani की शूटिंग के तीसरे दिन ही टूट गई थी Priyanka Chopra की हिम्मत, छोड़ना चाहती थीं फिल्म!
ABP News
बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) फिल्म की शूटिंग शुरु होने के तीसरे ही दिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला ले लिया था.
Priyanka chopra breakdown and wanted to quit bajirao mastani: साल 2015 में रिलीज हुई बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) बॉलीवुड की सफलतम और सबसे बड़ी फिल्मो में से एक मानी जाती है. इस फिल्म की गिनती संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में की जाती है और भंसाली की ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना हर कोई चाहता है. लेकिन बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) फिल्म की शूटिंग शुरु होने के तीसरे ही दिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला ले लिया था. और उनका ऐसा व्यवहार देख खुद रणवीर सिंह (ranveer Singh) भी हैरान हो गए थे.
रणवीर ने इंटरव्यू में किया था खुलासाइस फिल्म में रणवीर सिंह ने टाइटल रोल प्ले किया था और उन्हें काफी सराहा भी गया था. फिल्म में रणवीर और प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण भी थीं. वहीं एक इंटरव्यू में रणवीर ने बताया था कि कैसे फिल्म शुरु होने के तीसरे ही दिन प्रियंका चोपड़ा की हिम्मत जवाब दे गई थी और उन्होंने फिल्म छोड़ने का ही फैसला ले लिया था. रणवीर ने बताया था कि शायद प्रियंका संजय लीला भंसाली के अलग अंदाज के लिए तैयार नहीं थीं और उनका ऐसा व्यवहार रणवीर ने पहली बार देखा था. जो उन्हें काफी अजीब लगा. उनके मुताबिक प्रियंका ऐसी थी जैसे – क्या चल रहा है, क्या यह सच में हो रहा है, क्या इस तरह की बात सच में हो रही है, क्या मैं ट्विलाइट जोन में हूं. तीन दिनो में ही प्रियंका ने कह दिया था कि वो फिल्म छोड़ना चाहती हैं और घर जा रही हैं.