Bajaj Pulsar 250 नवंबर में होगी लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत व फीचर्स
The Quint
New Bajaj Pulsar 250: बजाज के एमडी, राजीव बजाज ने इस खबर की पुष्टि की है कि कंपनी नवंबर 2021 में सबसे बड़ी बाइक लॉन्च करने वाली है. Bajaj MD, Rajiv Bajaj has confirmed the news that the company is going to launch the biggest bike in November 2021.
New Bajaj Pulsar 250 Launch In Nov 2021: बजाज पल्सर पिछले दो दशकों से भारतीय टू व्हीलर मार्केट में सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक रही है. कंपनी अब तक पल्सर को 125 सीसी, 150 सीसी, 160 सीसी, 180 सीसी, 200 सीसी और 220 सीसी इंजन के विकल्प में पेश कर चुकी है. लेकिन अब बजाज ऑटो अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर को इस साल के अंत तक 250 सीसी इंजन में पेश करने की योजना बना रही है.सीएनबीसी टीवी 18 से बात करते हुए, बजाज के एमडी, राजीव बजाज ने इस खबर की पुष्टि की है कि कंपनी नवंबर 2021 में सबसे बड़ी बाइक लॉन्च करने वाली है. बता दें कि नवंबर 2021 में बजाज पल्सर ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी.ADVERTISEMENTहालांकि बजाज ने अपकमिंग बाइक के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वह जिस 'सबसे बड़ी' पल्सर की बात कर रहे हैं, वह पल्सर 250F होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार पल्सर 250 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.ADVERTISEMENTपल्सर 250F सिंगल-सिलेंडर यूनिट के साथ आने की उम्मीद है जो एयर और ऑयल-कूल्ड होने की संभावना है. मशीन को पावर देने वाली मोटर को स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने का अनुमान है जिसका पावर आउटपुट 20.4hp/18.5Nm से 27hp/23.5 Nm के बीच हो सकता है.ADVERTISEMENTजबकि कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन, माना जा रहा है इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.4 लाख रुपयें के आसपास हो सकती हैं. लॉन्च के बाद, बजाज पल्सर 250F का मुकाबला KTM Duke 250, Suzuki Gixxer 250SF समेंत अन्य गांडियों से होगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News