Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की बंपर सेल, TVS की iQube को छोड़ा पीछे
ABP News
Bajaj Chetak ने अप्रैल महीने में 508 यूनिट्स की सेल की. वहीं टीवीएस के आईक्यूब ने इस महीने में 308 यूनिट की बिक्री की. चेतक की सेल में 464.44 फीसदी इजाफा हुआ है.
बढ़ते पेट्रोल के दाम के बीच अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं. इस समय मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर अवेलेबल हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से बजाज के Chetak ने इस सेगमेंट में धूम मचा रखी है. अगर बिक्री की बात करें तो बजाज चेतक ने अप्रैल में 464.44 प्रतिशत की सेल की. इस महीने कंपनी ने 508 यूनिट्स बेचीं. वहीं मार्च में चेतक की महज 90 यूनिट्स बेची गईं थी. इस बंपर सेल के बाद चेतक ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ दिया है. इतनी है रेंजBajaj Chetak मार्केट में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है, जिसमें Urban और Premium वेरिएंट्स शामिल हैं. कंपनी ने इसे एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा था. एक बार चार्ज करने पर ये 95 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. वहीं ईको मोड में ये 85 किलोमीटर तक की रेंज देता है.More Related News