
Bahubali: Before the Beginning: क्या युवा शिवगामी की भूमिका निभाएंगी वामीका गब्बी?
NDTV India
माना जाता है कि ओटीटी दिग्गज द्वारा शुरू होने वाली सीरीज में वामीका युवा शिवगामी की भूमिका निभा रही हैं. प्रेस में लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण की स्टार नयनतारा भी इस पीरियड ड्रामा में एक प्रमुख भूमिका निभाती नजर आएंगी.
अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाए तो हो सकता है वामीका गब्बी (Wamiqa Gabbi) को मेगा फिल्म 'बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग' (Bahubali: Before the Beginning) में एक निडर, न्यायधीश महारानी शिवगामी (Sivagami) के रूप में फिल्म निर्माता एस एस राजामौली की बाहुबली सीरीज के प्रीक्वल में देखा जा सकता है. माना जाता है कि ओटीटी दिग्गज द्वारा शुरू होने वाली सीरीज में वामीका युवा शिवगामी की भूमिका निभा रही हैं. प्रेस में लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण की स्टार नयनतारा भी इस पीरियड ड्रामा में एक प्रमुख भूमिका निभाती नजर आएंगी.More Related News