Baglamukhi Jayanti 2021 : 20 मई बृहस्पतिवार को मां बगलामुखी जयंती है, पूजा करने से शत्रु और रोग दूर होते हैं
ABP News
Baglamukhi Jayanti 2021: मां बगलामुखी को विशेष दर्जा प्राप्त है. मां बगलामुखी हर दुख, संकट और पीड़ा से मुक्ति दिलाती हैं. शत्रुओं का नाश करती हैं और सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं.
Baglamukhi Jayanti 2021 : पंचांग के अनुसार 20 मई बृहस्पतिवार का दिन विशेष है. इस दिन मां बगलामुखी जयंती है. इस दिन वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. दोपहर 12 बजकर 25 मिनट के बाद नवमी की तिथि का आरंभ होगा. आज नक्षत्र मघा है और चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. मां बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए आज का दिन उत्तम है. मां बगलामुखी की पूजा में नियमों का ध्यान रखेंशास्त्रों के अनुसार मां बगलामुखी को 10 महाविद्याओं में से एक माना गया है. ये 10 महाविद्याओं के क्रम में 8वीं महाविद्या है. परंपरा के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मां बगलामुखी की जयंती मनाई जाती है. इसी तिथि को मां बगलामुखी अवतरित हुई थीं. अष्टमी तिथि पर मां बगलामुखी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है. वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी मां बगलामुखी को समर्पित है. इस दिन नियमों का कठोरता से पालन करना चाहिए. क्यों मां को अनुशासन और नियम अधिक पसंद हैं, इसलिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-More Related News