
Baglamukhi Jayanti: कब है बगलामुखी जयंती, गंभीर बीमारियों और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए करें पूजा
ABP News
Baglamukhi Jayanti 2021: बगलामुखी जयंती का पर्व हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 20 मई 2021 को मनाया जाएगा.
Baglamukhi Jayanti 2021 Date: हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार, मां बगलामुखी को 10 महाविद्याओं में से एक माना गया है. ये 10 महाविद्याओं के क्रम में 8वीं महाविद्या है. हिंदू धर्म ग्रंथों में इन्हें पीताम्बरा भी कहा गया है. हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मां बगलामुखी की जयंती मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस तिथि को ही मां बगलामुखी अवतरित हुई थी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ इस साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 20 मई 2021 को पड़ रही है. इस लिए इस साल मां बगलामुखी की जयंती 20 मई को मनाई जायेगी. इस दिन मां बगलामुखी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. बगलामुखी जयंती 2021: शुभ मुहूर्तMore Related News