
Baghpat Suicide: बागपत दंपति आत्महत्या मामले पर राहुल-प्रियंका गांधी का आया बयान, केंद्र पर साधा निशाना
ABP News
Baghpat Suicide Case: प्रियंका गांधी ने कहा कि बागपत की घटना बेहद दुखद है और नोटबंदी और जीएसटी के बाद लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर छोटे और मझोले व्यापारियों पर ही पड़ा है.
Rahul Priyanka Gandhi On Baghpat Suicide: बागपत जिले के बड़ौत में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक जूता व्यापारी और उसकी पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें महिला की मौत हो गई. इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि बागपत के राजीव तोमर जी व उनकी पत्नी के वीडियो ने छोटे व्यापारियों की लाचारी का दर्दनाक सच दिखाया है, जबकि प्रियंका ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर छोटे और मझोले व्यापारियों पर पड़ा, लेकिन सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की.
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया, "बागपत के राजीव तोमर जी व उनकी पत्नी के वीडियो ने छोटे व्यापारियों की लाचारी का दर्दनाक सच दिखाया है. तोमर जी के स्वस्थ होने की कामना व उनकी पत्नी के दुखद देहांत पर मेरी शोक संवेदनाएं. अन्याय के सामने हम हार नहीं मानेंगे. इस लड़ाई में आप अकेले नहीं हैं- मैं आपके साथ हूं."