![Badshah Love Story: बेटी के जन्म के बाद खुला था रैपर बादशाह की शादी का राज, जानिए पत्नी Jasmine से कैसे हुई थी मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/98dfdb336405467e4fd52bc6d6936261_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Badshah Love Story: बेटी के जन्म के बाद खुला था रैपर बादशाह की शादी का राज, जानिए पत्नी Jasmine से कैसे हुई थी मुलाकात
ABP News
रैपर और सिंगर बादशाह के सांग्स जितने तड़क-भड़क वाले होते हैं, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही सिंपल है. बादशाह की पत्नी जैसमीन से ऐसे हुई थी उनकी मुलाकात.
Rapper Badshah met his wife Jasmine like this: बहुत कम लोग जानते होंगे कि रैपर और सिंगर बादशाह जिनके गाने किसी भी पार्टी में जान डालने के लिए काफी होते हैं का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. आदित्य दिल्ली में जन्मे और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी यहीं हुई. रैपर बनने से पहले बादशाह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
जैसे उनकी असल जिंदगी के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते वैसे ही उनकी पत्नी जैसमीन और बेटी जैसमी के बारे में भी लोगों को बहुत नहीं पता है. बादशाह के गाने तो बहुत फेमस हैं पर उनकी पर्सनल लाइफ को वे मीडिया से दूर ही रखते हैं. जानते हैं कैसे हुई थी बादशाह की उनकी पत्नी से मुलाकात.
More Related News