Badminton Asia Championships 2022: अंपायर के फैसले से निराश हैं पीवी सिंधु, बोलीं- मैं फाइनल खेल सकती थी
ABP News
पीवी सिंधू पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में जब 14-11 से आगे थीं तो उन पर सर्विस करते हुए बहुत अधिक समय लेने के लिये एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगायी गयी.
Badminton Asia Championships 2022: भारत की दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु की आंखों में तब आंसू आ गये जब उनका जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बीच में अंपायर के ‘अनुचित’ फैसले के कारण लय गड़बड़ाने से एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप (BAC) जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
सिंधू पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में जब 14-11 से आगे थीं तो उन पर सर्विस करते हुए बहुत अधिक समय लेने के लिये एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगायी गयी. हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी की इसके बाद लय गड़बड़ा गयी और आखिर में वह 21-13, 19-21, 16-21 से हार गयीं. इस तरह से उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा जो इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में उनका दूसरा मेडल है.