Badhaai Ho 3 Years: एक ऐसी फिल्म जिसने हंसी-हंसी में बदल दी लोगों की सोच, आज खूब याद आ रही हैं फिल्म की अम्मा यानि Surekha Sikri
ABP News
बधाई हो (Badhaai Ho) को केवल आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म कहें तो गलत होगा. दरअसल, ये फिल्म तो गजराज राव (Gajraj rao) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की फिल्म है.
Badhaai Ho Completes 3 Years: 18 अक्टूबर, 2018 के दिन एक फिल्म रिलीज हुई. जिसका नाम था – बधाई हो (Badhaai Ho). फिल्म आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), नीना गुप्ता (Neena Gupta) , गजराज राव (Gajraj Rao), सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) जैसे किरदारों से सजी थी. जब तक फिल्म रिलीज नहीं हुई तब तक लोगों को फिल्म की कहानी का अंदाजा भर था. लेकिन जैसे ही पहला शो हुआ वैसे ही लोग समझ गए कि ये फिल्म कमाल करने का माद्दा रखती है. और हुआ भी ठीक वैसा ही. फिल्म देखते ही देखते ऐसी जबरदस्त हिट हुई कि सिनेमाघर हाउसफुल हो गए. फिल्म का सब्जेक्ट तो जबरदस्त था ही उस पर से इस कहानी को जिस तरह पिरोया गया वो काबिलेतारीफ था. फिल्म ने हंसी हंसी में लोगों की सोच ही बदल दी.
बधाई हो के तीन साल पूरेअगर इस फिल्म को केवल आयुष्मान खुराना की फिल्म कहें तो गलत होगा. दरअसल, ये फिल्म तो गजराज राव और नीना गुप्ता की फिल्म है. खुद आयुष्मान ने कई मंच से इस बात को कहा कि बधाई हो के लीड एक्टर नीना गुप्ता और गजराज राव थे और काफी हद तक ये बात सही भी है. इसका मतलब ये नहीं कि आयुष्मान का अभिनय कहीं से भी कम था लेकिन जो नीना और गजराज निभा गए वो काबिले तारीफ था. आज इस फिल्म के तीन साल पूरे हो चुके हैं. और इस खास मौके पर फिल्म के फेमस डायलॉग, इसकी स्टार कास्ट फिर से चर्चा में आ गई है. नीना गुप्ता ने कई बार माना कि बधाई हो ने उनकी जिंदगी को बदल दिया. और आज वो एक बार फिर से सुपरस्टार बन चुकी हैं.