![Bade Acche Lagte Hain 2 Promo: सामने आई राम बने Nakuul Mehta और प्रिया बनीं Disha Parmar की पहली झलक, बेहद प्यारी दिखी दोनों की केमिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/f34e87a6d12fa85c7b91876abea3777c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bade Acche Lagte Hain 2 Promo: सामने आई राम बने Nakuul Mehta और प्रिया बनीं Disha Parmar की पहली झलक, बेहद प्यारी दिखी दोनों की केमिस्ट्री
ABP News
बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain) की शुरूआत भी जल्द ही होने वाली हैं. शो का प्रोमो सामने आ चुका है. जिसमें दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता की केमिस्ट्री कमाल लग रही है.
Bade Acche Lagte Hain 2 Promo: नकुल मेहता (Nakul Mehta) और दिशा परमार (Disha Parmar) दोनों बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम (Ram) और प्रिया (Priya) के किरदार में होंगे ये बात अब पक्की हो गई है. आज शो के मेकर्स ने इस सुपरहिट शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain) का प्रोमो शेयर किया जिसमें दोनों की पहली झलक सामने आई और इनकी केमिस्ट्री के चर्चे अभी से होने लगे हैं. नकुल और दिशा ने एक साथ जब भी स्क्रीन शेयर की है ये जोड़ी हमेशा बेहद प्यारी लगी है और एक बार फिर ये साथ आ रहे हैं. खूबसूरत है पहला प्रोमोपहली झलक की बात करें तो शो का प्रोमो बेहद प्यारा है जिसमें दिखाया गया है कि किसी पार्टी में राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) मिलते हैं. राम प्रिया से पूछता है कि आप 32 की हैं फिर भी अब तक शादी क्यों नहीं की. इस पर प्रिया जवाब देती हैं कि आप 38 के हैं आपने शादी क्यों नहीं की. इनकी ये प्यारी सी गुफ्तगू फैंस को खूब पसंद आई है और उन्हें लग रहा है कि ये जोड़ी फिर से कमाल करेगी. वैसे आपको बता दें कि दोनों ने अपना डेब्यू भी एक साथ एक ही सीरियल से किया था. प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में दिशा परमार और नकुल मेहता पहली बार साथ दिखे थे. और ये शो खूब हिट हुआ था.More Related News