
Bade Acche Lagte Hain 2: आखिर क्यों Divyanka Tripathi ने इस शो का ठुकरा दिया था ऑफर?
ABP News
दिव्यांका त्रिपाठी ने फेमस शो बड़े अच्छे लगते हैं के सीक्वल में काम करने से क्यों मना किया था. बता दें कि पहले सीज़न में साक्षी तंवर और राम कपूर ने इस शो में मुख्य किरदार निभाया था.
Bade Acche Lagte Hain 2: भारतीय टेलीविजन पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शो की बात करें तो वो है एकता कपूर का शो 'बड़े अच्छे लगते हैं.' इसमें कोई शक नहीं की ये शो हिट शो की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. पहले सीज़न की शानदार सफलता के बाद निर्माता अब इसका दूसरा सीज़न लेकर आ रही हैं. हाल ही में खबर आई थी कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लिए एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया को अप्रोच किया गया था. हालांकि दिव्यांका ने खुलासा किया है कि वो शो नहीं कर रही हैं क्योंकि वो किरदार को अपने आप से रिलेट नहीं कर पा रही हैं. A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya)More Related News