
Bad Road Condition in Haldwani: हल्द्वानी की बदहाल सड़कें खोल रही हैं विकास के दावों की पोल, राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल
ABP News
Poor Road Condition Haldwani: हल्द्वानी के लोगों का कहना है कि, सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. बरसात में तो हालात और बदतर हो जाते हैं.
Poor Road Condition in Haldwani: हल्द्वानी में सड़कों की हालत (Bad Condition of Roads in Haldwani) इस कदर हो चुकी है, अब समझना मुश्किल है कि, सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. आलम यह है कि, जगह जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे (Pothole in Roads) बने हुए हैं, पूरा शहर सड़क में बने गड्ढों से परेशान नजर आता है, जिसको भी देखो वह केवल एक ही बात कहता है कि, गड्ढों से शहर की स्थिति खराब है.
आए दिन घायल हो रहे हैं राहगीर
More Related News