![Bad Boy X Bad Girl: 'सुपर 30' वाली सिंपल सी Mrunal Thakur का बोल्ड लुक बना रहा लोगों को दीवाना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/18/925731-mrunal-thakur1.jpg)
Bad Boy X Bad Girl: 'सुपर 30' वाली सिंपल सी Mrunal Thakur का बोल्ड लुक बना रहा लोगों को दीवाना
Zee News
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने खुलासा किया कि वह बादशाह (Badshah) की 'बैड बॉय बैड गर्ल' (Bad Boy X Bad Girl) में क्यों करना चाहती थीं काम
नई दिल्ली: मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) लोकप्रिय रैपर बादशाह (Badshah) के पार्टी नंबर 'बैड बॉय इनटू बैड गर्ल' (Bad Boy X Bad Girl) में निकिता गांधी के लिरिक्स पर थिरकती नजर आएंगी. इस सॉन्ग के लुक के समाने आने के बाद से मृणाल का हॉट अवतार सोशल मीडिया पर वायरल है. एक्ट्रेस का कहना है कि यह गान हर चीज से अलग है. सोनी म्यूजिक पर रिलीज हुए 'बैड बॉय बैड गर्ल' (Bad Boy X Bad Girl) में बादशाह का रैप है. यह पहली बार है जब उन्होंने मृणाल के साथ कोई प्रोजेक्ट किया है.
बादशाह (Badshah) ने कहा कि 'बैड बॉय बैड गर्ल' एक शरारती टीज है जो आपको अपने गार्ड को कुछ मजे करने के लिए प्रेरित करती है. हम सभी के पास हमेशा ही कुछ टेंशन रहते हैं लेकिन कभी-कभी अपनी सभी चिंताओं को छोड़ मजे करना अच्छा होता है. रैपर ने कहा कि उन्होंने मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ संगीत वीडियो की शूटिंग पर शानदार समय बिताया.