![Bad Bank: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘बैड बैंक’ का किया एलान, 30 हजार 600 करोड़ के गारंटी प्रस्ताव को दी मंजूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/da566ea1d92f86459c4faa3e0b75ebe9_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bad Bank: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘बैड बैंक’ का किया एलान, 30 हजार 600 करोड़ के गारंटी प्रस्ताव को दी मंजूरी
ABP News
Bad Bank: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस फैसले के बारे में पत्रकारों से कहा कि बैंकों ने पिछले छह वर्षों में 5.01 लाख करोड़ रुपये के फंसे कर्ज की वसूली की है.
Bad Bank: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरूवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने फंसे कर्ज के समाधान के लिए राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुर्नगठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) द्वारा जारी की जाने वाली प्रतिभूति रसीदों के लिए 30 हजार 600 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
प्रस्तावित बैड बैंक यानी एनएआरसीएल कर्ज के लिए सहमत मूल्य का 15 प्रतिशत नकद भुगतान करेगा जबकि शेष 85 प्रतिशत सरकार द्वारा गारंटीकृत प्राप्त प्रतिभूति रसीद के यप में होगी. यदि तय मूल्य के मुकाबले नुकसान होता है, तो सरकारी गारंटी (Government Guarantee) को भुनाया जायेगा.