
Bachchan Family Diwali: Amitabh Bachchan ने परिवार संग मनाई दिवाली, श्वेता बच्चन ने शेयर की फोटो
ABP News
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने दिवाली सेलिब्रिशन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में बिग बी और श्वेता के अलावा अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी नजर आ रहे हैं.
Bachchan Family Diwali Photo: गुरुवार को देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है. बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के दिवाली सेलिब्रेशन फोटो लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच बच्चन परिवार की दिवाली स्पेशल फोटो भी सामने आ चुकी है. यह फोटो अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने शेयर किया है.
दरअसल, श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली के दिन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में बच्चन परिवार एक साथ कैमरे के सामने पोज देता नजर आ रहा है. हालांकि इस फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या नदारद हैं. फोटो में जहां एक ओर अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ पोज देते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर श्वेता बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के कंधे पर सिर रखे दिख रही हैं.