
Babymoon: जल्द मां बनने जा रही हैं Kishwer Merchantt, पति सुयश के साथ शेयर किया बेबी मून का वीडियो
ABP News
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट 40 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. किश्वर और उनके पति सुयश राय अगस्त में अपने पहले बच्चे को एक्सपेक्ट कर रहे हैं.
पिछले कई महीनों से महाराष्ट्र में शहरों में कोरोना की वजह से सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था. इसी के चलते करीब चार महीनों तक घर के अंदर रहने के बाद किश्वर उनके पति और उनका डॉगी फरबॉल बेबीमून के लिए आउटिंग पर गए थे. इन्हीं खास पलों का एक प्यारा वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो उनके फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं और ये जमकर वायरल हो रहा है. सुयश ने सोशल मीडिया पर दी थी खुशखबरीMore Related News