Baby Shower Photos: Aditya Narayan ने शेयर की पत्नी के बेबी शावर की तस्वीरें, गालों पर किस करके जताया प्यार
ABP News
Aditya Narayan Shweta Agarwal First Child: आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) ने 1 दिसंबर, 2020 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी.
Aditya Narayan wif Shweta Agarwal Baby Shower: सिंगर और टेलीविजन होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) पहली बार पिता बनने वाले हैं. पिछले दिनों आदित्य ने अपनी वाइफ श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) के साथ मैटरनिटी फोटोशूट की एक फोटो शेयर करते हुए ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. आदित्य ने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें श्वेता का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. आदित्य ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, श्वेता और मैं जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं.
ये खुशखबरी शेयर करने के बाद ही अब आदित्य ने श्वेता के बेबी शावर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल व्हाइट कपड़ों में नजर आ रहा है. श्वेता ने ऑफ शोल्डर वाइट ड्रेस पहनी है और आदित्य उनके पीछे खड़े हुए हैं. एक तस्वीर में आदित्य श्वेता के गालों पर किस करते दिख रहे हैं.