
Baby Rani Maurya: बेबी रानी मौर्य बोलीं, जाटव समाज के लिए बीएसपी सरकार के दौरान नहीं हुआ कोई काम
ABP News
Baby Rani Maurya: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद लखनऊ में बेबी रानी मौर्य ने कहा कि, मैं जाटव समाज की बेटी हूं, मैंने भूख से परेशान होते हुए लोगों को देखा है.
Baby Rani Maurya in Lucknow: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद लखनऊ पहुंची बेबी रानी मौर्य ने दावा किया कि, दलित, बसपा का काडर वोट नहीं है. दलित उसके साथ जाएगा जहां सम्मान, प्यार मिलेगा. एबीपी गंगा से खास बातचीत में बेबी रानी मौर्य ने कहा कि, यूपी में बसपा सरकार के दौरान जाटव समाज के लिए कोई काम नहीं हुआ.
प्रियंका की राजनीति पर बोलीं
More Related News