Baby Care Tips: रात में सोते-सोते अचानक रोने लगता है आपका बच्चा? ये हो सकते हैं कारण
ABP News
अगर आपका बच्चा भी रात में सोते-सोते अचानक रोने लगता है तो इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं. जानें विस्तार से.
If your baby cries at night many a times: जन्म के बाद से अगले एक साल तक बच्चे रात में बहुत परेशान करते हैं. कुछ ही मां ऐसी होती हैं जिनके बच्चे रात में सोते रहते हैं वरना रात को उठ-उठकर रोना बच्चों की एक कॉमन प्रॉब्लम है. हालांकि ये बात सभी पर फिट नहीं बैठती लेकिन कुछ कारण हैं जो ज्यादातर बच्चों के लिए कॉमन होते हैं. आइए जानते हैं कारण और निवारण.
More Related News