
Baby Care during Covid-19: क्या कोविड पॉजिटिव मां को नवजात बच्चे से दूर रखना चाहिए, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
ABP News
कोरोना काल में नवजात बच्चे को मां से दूर नहीं करना चाहिए. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना होने पर मां से बच्चे को दूर नहीं करना चाहिए. यह सब मिथ है. विशेषज्ञों का मानना है कि मां और बच्चे का स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट बच्चे के हेल्थ के लिए बहुत असरदार होता है.
कोरना काल में जन्म लेने वाले शिशुओं (Neonatal ) को लेकर सबसे ज्यादा चिंता बनी रहती है. लोगों को लगता है कि बच्चे को कोरोना का संक्रमण न हो जाए. इसलिए जब शिशु पैदा लेते हैं तो बच्चों को मां से दूर कर दिया जाता है. अगर बच्चा पैदा करने के समय मां कोरोना पॉजिटिव हो जाए तो मां को किसी भी कीमत पर अपने नवजात को छूने तक नहीं दिया जाता है. लेकिन यह सब पुरानी बातें हैं. अब डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मां को बच्चों से दूर करना सिर्फ मिथ भर है. इसलिए नवजात बच्चों को मां से दूर नहीं करना चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि नवजात बच्चों के लिए मां का दूध ही ताकतवर चीज है जिससे बच्चे में Covid-19 और अन्य संक्रमण के खिलाफ immunity पैदा होती है.More Related News