
Babulal Marandi ने हेमंत सरकार को घेरा, बोले- राज्य में ध्वस्त हो चुकी है प्रशासनिक व्यवस्था
ABP News
Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार पिछले 2 साल से सिर्फ दिखावा ही कर रही है. बिना घूस दिए ना जन्म प्रमाण पत्र बनता है ना कुआं ना ही तालाब, भ्रष्टाचार की जड़ें गहराती जा रही हैं.
Babulal Marandi Attack on Jharkhand Government: झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने झारखंड की वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार के कामकाज को लेकर कहा कि सरकार में बैठे हुए लोग ही प्रदेश में गुंडागर्दी करवा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार पिछले 2 साल से सिर्फ दिखावा ही कर रही है. बिना घूस दिए ना जन्म प्रमाण पत्र बनता है ना कुआं ना ही तालाब, भ्रष्टाचार (Corruption) की जड़ें गहराती जा रही हैं.
प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैबाबूलाल मरांडी ने कहा कि, 'अपनी नाकामियों और विफलताओं को छिपाने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री आजकल गांव-गांव में घूमकर जॉब कार्ड और पेंशन बांटने का ड्रामा कर रहे हैं. जो काम बीडीओ-सीओ को करना चाहिए, वो खुद कर रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि आपकी प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हर काम के लिए घूस तय है.'