Babul Supriyo Joins TMC: टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो की पहली प्रतिक्रिया, ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात
ABP News
Babul Supriyo Joins TMC: बाबुल सुप्रियो ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लिए बंगाल का हित सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है.
Babul Supriyo Joins TMC: बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. उन्होंने हाल में राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी. तृणमूल में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि टीएमसी में आकर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) पर बंगाल की जनता को भरोसा है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता का सेवा मकसद है. बंगाल का हित टीएमसी के लिए सबसे ऊपर है. आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है.
तृणमूल कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, 'आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल परिवार में शामिल हो गए.' पिछले महीने सुप्रियो ने घोषणा की थी कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं, लेकिन बाद में उन्हें लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने के लिए मना लिया गया था. सुप्रियो ने जोर देकर कहा था कि वह अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे.