![Babita Ji के Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने की आई खबरें, वायरल हुई जेठालाल और बबीता जी की ये फनी वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/2c1cb9b3c04b39e5d4289ddce29b9ddc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Babita Ji के Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने की आई खबरें, वायरल हुई जेठालाल और बबीता जी की ये फनी वीडियो
ABP News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फैंस ने एक वीडियो बनाई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. इस वीडियो में बबीता जी को जेठालाल (Jethalal) का बचपन का प्यार कहा जा रहा है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का फेवरेट शो है. इसके एपिसोड ही नहीं बल्कि इस शो से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पर फैंस नजर बनाए रखते हैं. हाल ही में खबर आई है कि शो में बबीता जी (Babita Ji) का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) शो छोड़ चुकी हैं और इसलिए वो शो में नजर नहीं आ रही हैं. वहीं जैसे ही ये खबर आई तो क्रिएटिव फैंस को सताने लगीं जेठालाल (Jethalal) की चिंता. अब जेठालाल बबीता जी (Babita Ji) के कितने दीवाने हैं ये तो हमें बताने की जरूरत नहीं. ऐसे में फैंस ने एक वीडियो बनाई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. इस वीडियो में बबीता जी को जेठालाल (Jethalal) का बचपन का प्यार कहा जा रहा है. वायरल हुई जेठालाल और बबीता जी की वीडियोइस वीडियो में बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता और जेठालाल यानी दिलीप जोशी की क्लिप्स हैं जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ली गई हैं. इन्हीं सभी क्लिप को जोड़कर एक वीडियो तैयार कर ली गई है और इस पर काफी फनी म्यूजिक चल रहा है. फैंस को ये अंदाज खूब भाया और देखते ही देखते ये वीडियो अब वायरल हो गई है.More Related News