![Baahubali की शिवगामी ग्लैमर के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर, आपको यकीन कर पाना होगा मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/ba427714167e358c0994ab67c9d42b2a_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Baahubali की शिवगामी ग्लैमर के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर, आपको यकीन कर पाना होगा मुश्किल
ABP News
Baahubali Movie: बाहुबली फिल्म में शिवगामी देवी की भूमिका निभाकर घर-घर में अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) की लेटेस्ट फोटो देख आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा.
Ramya Krishnan Latest Photo: बाहुबली (Baahubali) का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. बड़े पर्दे पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) साबित हुई थी. देश दुनिया में हर जगह इस फिल्म (Movie) ने जमकर वाहवाही लूटी थी. फिल्म में निभाया गया हर एक किरदार अपने आप में ही बेहद शानदार था. चाहें वो अमरेंद्र बाहुबली हो या फिर कटप्पा हो या शिवगामी देवी (Shivgami Devi). शिवगामी देवी का किरदार फिल्म में राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) ने निभाया था. इस किरदार में तो उन्होंने मानों जैसे जान ही डाल दी थी. लेकिन पर्दे पर साड़ी में लिपटी शवगामी देवी रियल लाइफ में बेहद ही स्टाइलिश हैं.
इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी शानदार फैन फॉलोइंग (Ramya Krishnan Fan Following) देखने को मिलती है.आए दिन सोशल मीडिया पर राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan Photo) अपनी कोई ना कोई स्टाइलिश फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. रियल लाइफ में राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. उनकी लेटेस्ट फोटो को देख आपके लिए पहचान पाना मुश्किल हो गया है. सोशल मीडिया पर जो सेल्फी शेयर की गई है उसमें राम्या (Ramya Krishnan) बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं.