Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गैंग को पकड़ा, जब्त किए 9 बाइक, 3 तमंचे और 20 स्मार्टफोन
ABP News
आजमगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
Azamgarh News: आजमगढ़ की पुलिस स्वात एवं सर्विलांस टीम की मदद से अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 9 बाइक, 20 स्मार्टफोन के साथ ही 3 अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का दावा है कि पकड़े गए इन अभियुक्तों के बाद चोरी व लूट की घटनाएओं में कमी आएगी.
अब तक कई बाईक कर चुके थे चोरीआजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी, स्वात टीम व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से आज भोर में क्षेत्र के गूजरपार बाजार के समीप छापेमारी कर वहां मौजूद तीन युवकों को पकड़ लिया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक तथा 20 स्मार्टफोन की बरामदगी करते हुए तीनों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया. बरामद की गई बाइकों में जनपद के अलावा मऊ एवं गोरखपुर व अन्य जनपदों से भी चुराई गई बाइक शामिल हैं. पकड़े गए तीनों आरोपी पूर्व में भी लूट व चोरी के मामले में संलिप्त बताए गए हैं. गिरफ्तार किए गये आरोपियों में शिवसिंगार उर्फ राम सिंगार, निवासी ग्राम उमरी शेखपुर व सोनू, निवासी ग्राम जमीन मोहम्मदपुर भतखोरी, कोतवाली जीयनपुर तथा विपुल बेनवंशी उर्फ विपिन निवासी ग्राम डुहरू थाना मेहनाजपुर बताए गए हैं. असलहे के दम पर लूट करने वाले गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों पर आजमगढ़, मऊ के कई थानों में मुकदमे दर्ज रहे हैं.