Azamgarh: पुरानी रंजिश में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या, मास्क लगाकर आए थे बाइक सवार
ABP News
आजमगढ़ में युवक की दिन दहाड़े गोली बरसा कर हत्या कर दी गई. वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि, पुरानी रंजिश में ये कत्ल किया गया है.
आजमगढ़: आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के फेटी गांव में सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी गई. दो बाइक पर मास्क लगाकर पहुंचे 6 बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. फेटी गांव निवासी अकमल के यहां रह रहे गाजीपुर निवासी युवक बबलू से मिलने जौनपुर के केराकत क्षेत्र का निवासी बंटी सिंह आया था. अकमल और क्षेत्र के नामी बदमाश शाहजमा उर्फ नैयर से काफी अरसे से रंजिश चली आ रही है. ताबड़तोड़ फायरिंगMore Related News