Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम मोदी बोले- हमें साल 2047 के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत
ABP News
Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के लिए राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें एक बेहतर देश बनाने के लिए कर्तव्य के महत्व के बारे में बताएं
Azadi Ka Amrit Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज दिल्ली (Delhi) में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक को संबोधित किया. इस अवसर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम ऐसे समय में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं जब पूरी दुनिया कोविड संकट से गुजर रही है और हम भी इससे अछूते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट ने हम सभी को नया सबक सिखाया है और मौजूदा ढांचे को तोड़ दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोन के बाद के युग में एक नई विश्व व्यवस्था का उदय होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि जैसा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हैं, हमें भारत के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका की परिकल्पना करनी चाहिए और यह कि इस पोस्ट कोविड न्यू वर्ल्ड ऑर्डर में एक विश्व नेता के रूप में उभरना चाहिए. प्रधान मंत्री ने आगे कहा कि यह आमतौर पर कहा जाता है कि 21वीं सदी एशिया की है, एक बार फिर इस सदी में एशिया में भारत के कद पर ध्यान देना जरूरी है.