Ayushmann Tahira Breast Milk: पत्नी ताहिरा के ब्रेस्ट मिल्क में प्रोटीन शेक मिलाकर पी गए थे आयुष्मान खुराना, हनीमून पर ब्रेस्ट मिल्क डिस्कार्ड करना भूल गईं थी ताहिरा
ABP News
Tahira Kashyap Breast Milk: ताहिरा ने बताया कि पोस्ट प्रेग्नेंसी हनीमून ट्रिप पर वो ब्रेस्ट मिल्ड डिस्कार्ड करना भूल गईं और उन्हें पता चला कि आयुष्मान ने उसे प्रोटीक शेक में मिलाकर पी लिया.
Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Breast Milk: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) अपने खूबसूरत रिश्ते के कारण काफी पसंद किए जाते हैं. जहां आयुष्मान खुराना एक मंजे हुए अभिनेता हैं तो वहीं ताहिर कश्यप एक बेहतरीन लेखिका हैं. ताहिरा ने हाल ही में अपनी किताब 'द 7 सिन्स ऑफ बींग ए मदर' रिलीज की है. इस किताब में उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ के कई दिलचस्प पहलुओं को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें एक शानदार किस्सा ताहिरा कश्यप के ब्रेस्ट मिल्क से जुड़ा हुआ है. ताहिरा ने बताया कि कैसे आयुष्मान खुराना उनका ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे.
ताहिरा ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी किताब में बयां किए गए किस्से के बारे में बताया कि वो अपने सात महीने के बेटे को माता-पिता के साथ छोड़कर पति संग हनीमून पर बैंकॉक गई थीं. ताहिरा ने बताया कि इस ट्रिप पर वो ब्रेस्ट मिल्ड डिस्कार्ड करना भूल गईं और उन्हें पता चला कि आयुष्मान ने उसे प्रोटीक शेक में मिलाकर पी लिया. पूछने पर आयुष्मान का जवाब था- 'ये परफेक्ट तापमान पर था, बहुत ज्यादा पौष्टिक और प्रोटीक शेक के साथ अच्छे से मिस्क हो जाने वाला था'.