Ayushmann Khurrana की पत्नी Tahira Kashyap ने किया खुलासा, क्यों ICU में होना पड़ा भर्ती?
ABP News
हाल ही में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके पीछे की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप.
Tahira Kashyap reveals why she had to be admitted in the ICU: अपनी एक आदत की वजह से बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. वो रोज ग्रीन जूस पीती थीं, जिसमें लौकी, आंवले और हल्दी का मिश्रण होता था. उसे पीने के बाद ताहिरा ने खुद को थका हुआ महसूस किया. करीब 20 बार उल्टी होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया. जबकि वह अब ठीक हो गई है, इस घटना ने ताहिरा को झकझोर कर रख दिया है. इतना ही नहीं, ताहिरा ने अपने डॉक्टर के आग्रह पर, फैंस और अपने दोस्तों को ग्रीन जूस के सेवन के खिलाफ एजुकेट करने वाली रील शेयर की है. क्लिप के साथ, ताहिरा कश्यप ने एक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा, 'मैं अपने सेट से बनाए गए इस वीडियो में सभी तरह से शांत लग रही थी, लेकिन, डॉक्टरों ने मुझे भी जागरूकता फैलाने के लिए कहा था. मैंने उन सभी पर अपना कॉल लिया. मुझे पता है कि #greenjuice है लौकी की विषाक्तता के गंभीर परिणाम होते हैं. यह घातक है. सेहत के नाम पर बस जूस का सेवन न करें! ये एक कारण था कि मैं आईसीयू में थी. कृपया इस बात को चारों ओर फैलाएं.'
A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)