
Ayushmann Khurana के बर्थडे पर पत्नी Tahira Kashyap ने ताजा की पुरानी यादें, ज्वैलरी शॉप के लॉन्च पर दिखा Mira Rajput का ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें
ABP News
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने बीते दिन अपना बर्थडे मनाया. इस मौके पर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. वहीं, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) ने बीते दिन यानी 14 सितंबर को अपना 37वां बर्थडे मनाया. इस मौके पर उन्हें परिवार के लोग और फैंस ने जमकर बधाई दी. आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. सोशल मीडिया पर उनके ये खास तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. ताहिरा की इस पोस्ट पर आयुष्मान के फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
ताहिरा ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें आयुष्मान ब्लैक कुर्ता में नजर आ रहे हैं. वहीं, ताहिरा ब्लू सूट में खूबसूरत लग रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने आयुष्मान से पहली मुलाकात और टीनएज के दिनों को याद कर आयुष्मान की तारीफ की है. खास बात ये है कि उस समय दोनों महज 19 साल के थे. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि शादी के इतने सालों बाद भी वह आयुष्मान के साथ बेहद खुश हैं." बता दें कि आयुष्मान ने ताहिरा कश्यप से साल 2011 में शादी की थी. दोनों ने एक दूसरे को करीब 11 साल तक डेट किया था. आज इस कपल के दो बच्चे विराजवीर और वरुष्का खुराना हैं.