
Ayodhya Ramlila: अयोध्या में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का आज होगा आगाज, नामचीन कलाकार निभाएंगे किरदार
ABP News
Ramlila in Ayodhya: अयोध्या में होने वाली रामलीला की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दूरदर्शन और सोशल मीडिया पर इसका प्रसारण किया जाएगा.
Ramlila in Ayodhya: अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ आज पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (Neelkanth Tiwari) करेंगे. पांच अक्टूबर से 15 अक्टूबर (5 October to 15 October) तक शाम सात बजे से रात 10 बजे तक रामलीला का सीधा प्रसारण (Live Telecast) होगा, जिसमें आम दर्शकों को रामलीला स्थान पर आने की अनुमति नहीं मिलेगी. आम दर्शक दूरदर्शन सहित सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शक रामलीला का आनंद उठा सकेंगे.
नामचीन कलाकारों से लैस होगी रामलीला
More Related News